गार्ड काउंसिल के शाखा सचिव ने बताया कि केन्द्रीय गार्ड काउंसिल के आह्वान पर आज देश भर के रेल मैनेजेर उक्त आदेश के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं | जगह जगह प्रदर्शन किया गया है | गार्ड्स ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड देश भर में गार्ड के बाक्स के स्थान पर उसे ट्ली उपलब्ध कराना चाहता है ,जिसके बाद गार्ड्स को स्वयं सारा सामान ढोकर ले जाना पडेगा | जबकि वर्तमान समय इतना भारी बक्सा उनके गार्ड डिब्बे तक कर्मचारियों द्वारा पहुँचाया जाता है | हम सब जो सिस्टम वर्तमान का बाक्स का चल रहा है ,उसे यथावत जारी रखने की मांग कर रहें हैं | विदित हो कि कुछ समय पहले रेलवे बोर्ड द्वारा देश भर के ट्रेन गार्ड्स को टीन के बक्सा के स्थान पर ट्रोली बैग देने का निर्णय लिया गया है |जिसका विरोध अभी से शुरू हो गया है |
ट्रेन छोडकर सडको पर क्यों उतरे गार्ड, जमकर भरी हुंकार …
शहडोल | ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के आह्वान पर आज बुधवार को ट्रेन मैनेजेर { गार्ड } ट्रेन छोड़ सड़क पर उतर आए , और लाइन बाक्स बंद किए जाने के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया | इसके बाद क्षेत्रीय रेल प्रबंधक को शहडोल के रेल मैनेजरों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया |
Highlights
- लाइन बाक्स बंद होने के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
- वर्तमान समय इतना भारी बक्सा उनके गार्ड डिब्बे तक कर्मचारियों द्वारा पहुँचाया जाता है |
माजिद खान,पिछले दो दशक से सक्रिय पत्रकारिता मे है। वर्ष 2004 मे उनकी पत्रकारिता का सिलसिला शुरू हुआ था। नवभारत, हरिभूमि, प्रदेश टुडे तथा ई टीवी समेत अन्य अखबारो मे सेवाए देने के बाद अब वह खबरीलाल टीम के प्रमुख है। मध्य प्रदेश के इंदौर से पत्रकारिता मे स्नाकोत्तर उपाधि हासिल करने के बाद वहीं से पत्रकारिता मे अपने कैरियर की शुरुआत की। सर्वाधिक क्राइम एवं राजनीति की खबरों की रिपोर्टिंग के साथ साथ डेस्क पर भी कार्य का काफी अनुभव है।
Leave a comment