हाल ही में हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को ,जो रामानुजगंज बलरामपुर के गांधी चौक इलाके के अंदर आती है निशाना बनाते हुए बड़ी डकैती को अंजाम दिया। बदमाशों ने सात लाख रुपये कैश और 2 करोड़ 85 लाख रुपये के गहने लूट लिए। अब इस लूटपाट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें बदमाश दुकान के मालिक को लॉकर में बंद करने की कोशिश करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। हालांकि, दुकान के मालिक ने साहस दिखाया और डटकर विरोध किया, जिससे घबराकर बदमाश उन्हें छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस अब वीडियो के आधार पर जांच कर रही है।
ज्वेलरी दुकान में डकैती के दौरान का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें डकैतों द्वारा दुकान के मालिक को लॉकर में बंद करने की कोशिश की जा रही थी। इस खतरनाक हरकत से दुकान मालिक की जान पर भी बन सकती थी। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल दो बदमाशों की पहचान हो चुकी है, और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। लूटपाट के बाद, बदमाश बाहर खड़ी बाइक पर अपने साथियों के साथ फरार हो गए। पुलिस अब पूरे गिरोह की तलाश में जुटी है।
डकैती के दौरान बदमाशों के हमले में दुकान संचालक बुरी तरह घायल हो गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए दुकान के बाहर खड़े एक युवक के साथ मिलकर बदमाशों का पीछा किया। बदमाश स्पोर्ट्स बाइक पर सवार थे और झारखंड की सीमा में घुसने में कामयाब हो गए। पुलिस को घटनास्थल के पास झाड़ियों में फेंके गए तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जो बदमाशों ने दुकान संचालक और ग्राहकों से छीने थे। इसके अलावा, पुलिस ने झारखंड के रंका क्षेत्र में एक नाले से बदमाशों की एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस का दावा है कि दो बदमाशों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, 11 सितंबर को दोपहर लगभग एक से डेढ़ बजे के बीच तीन बदमाश ज्वेलरी शॉप में घुसे। इस दौरान, दो अन्य बदमाश बाइकों के साथ बाहर पहरा दे रहे थे। दुकान के अंदर लूटपाट करने के बाद, बदमाश बाहर निकले और अपने साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस अब इस वारदात की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।