मृतक के पैर बंधे हुए थे। इससे ऐसी आशंका हैं कि उसकी ह्त्या करने ट्रेन के सामने फेंक दिया गया हैं। यह घटना बीती देर रात्रि करीब 1 बजे के आसपास बताईं जा रही हैं। घटना कि जानकारी लगने के बाद मौके पर आरपीएफ अमला पहुँचा। जिसके बाद यह क्षेत्र सोहगपुर थाना क्षेत्र मे होने पर सोहगपुर पुलिस को सूचना दी गयी। इसके साथ ही सोहागपुर पुलिस एवं सिंहपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई , मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र का होने के कारण सोहागपुर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को मेडिकल कॉलेज के मर्चुरी में रखावा दिया है। शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार बीती इस घटना के बाद सबसे पहले वहाँ आरपीफ अमला पहुँचान था। जिसके बाद जिला पुलिस को सूचना दी गयी। जिस तरह शव दो टुकड़ो मे मिला हैं और उसके पैर बंधे हुए दिखाई दे रहें हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता हैं कि मृतक को यहाँ लाकर उसे ट्रेन के सामने फेंक कर उसे मौत के घाट उतारा गया हैं। बहरहाल अभी तक मृतक कि शिनाख्त नही हो सकी हैं। जांच पड़ताल जारी है । इस सम्बन्ध में सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि पाण्डेय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है ,पुलिस सारे एंगल से मामले की जांच कर रही है ।
सिर से दस मीटर दूर पड़ा मिला धड़, बंधे मिले पैर, सिंहपुर रोड पतेरा टोला के पास रेलवे ट्रैक मिली दो टुकड़ो मे लाश,जांच में जुटी पुलिस
शहडोल। सिंहपुर रोड पतेरा टोला के पास रेलवे ट्रैक में अज्ञात व्यक्ति की दो टुकड़े मे लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गयीं हैं। जहाँ सिर पड़ा हुआ मिला वहाँ से करीब दस मीटर की दूरी पर धड़ पड़ा हुआ मिला।
Highlights
- हाथ और पैर बंधे हुए दिखाई दे रहें
- ऐसा प्रतीत होता हैं कि मृतक को यहाँ लाकर उसे ट्रेन के सामने फेंक कर उसे मौत के घाट उतारा गया हैं।
माजिद खान,पिछले दो दशक से सक्रिय पत्रकारिता मे है। वर्ष 2004 मे उनकी पत्रकारिता का सिलसिला शुरू हुआ था। नवभारत, हरिभूमि, प्रदेश टुडे तथा ई टीवी समेत अन्य अखबारो मे सेवाए देने के बाद अब वह खबरीलाल टीम के प्रमुख है। मध्य प्रदेश के इंदौर से पत्रकारिता मे स्नाकोत्तर उपाधि हासिल करने के बाद वहीं से पत्रकारिता मे अपने कैरियर की शुरुआत की। सर्वाधिक क्राइम एवं राजनीति की खबरों की रिपोर्टिंग के साथ साथ डेस्क पर भी कार्य का काफी अनुभव है।
Leave a comment