मेडिकल कालेज में बीते माह 24 अगस्त से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुईं थी। जो 4 नवंबर चली ।इस दौरान कल 100 वें छात्र के प्रवेश के साथ काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो गयी । ऑल इंडिया कोटे की 15 सीटस में राजस्थान के शहर जयपुर, अलवर, बिकानेर, उदयपुर, हरियाणा के शहर कुरूक्षेत्र, दिल्ली एवं उत्तरप्रदेश से आए छात्रों का एडमिशन किया गया एवं स्टेट कोटे की 85 सीटस में से विध्य प्रदेश से 32 छात्र, महाकौशल क्षेत्र में 23 छात्र, मालवा क्षेत्र में 18 छात्र, निमाड़ क्षेत्र में 7 छात्र, बुंदेलखंड से 13 छात्र एवं चम्बल क्षेत्र से 7 छात्रों ने प्रवेश लिया। मेडिकल कालेज के अधिष्ठाता डॉ. जी.बी. रामटेके, के द्वारा 100 वें छात्र को प्रवेश पत्र देकर काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया को सम्पन्न कराया गया।
डाक्टर रामटेके ने कहा कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब प्रवेशित छात्र छात्राओं के डाक्टर बनने का सपना साकार होना शुरू हो जाएगा । अगले चार वर्ष तक नियमित रूप से पढ़ाई करने के बाद इन छात्र छात्राओं को एमबीबीएस की प्रदान की जाएगी । इसके बाद इन छात्र छात्राओं को धरती के भगवान् के रूप में पहचाना जाएगा । एक युवा कठिन परिश्रम करने के बाद इस मुकाम तक पहुंचता है ।