Azad Chowk पुलिस के गस्ती वाहन तथा डायल 100 का पॉइंट होता है ।वहाँ से महज चंद कदम दूर हुई वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खडा कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार अमरकंटक रोड इमामबाड़ा के पास रहने वाले राजा कश्यप के मकान में बीते रात्रि अज्ञात चोरों ने धावा बोला । जहां घर से साढ़े आठ हजार रुपए नकद ,दो जोड़ी चांदी की पायल समेत अन्य सामान पार कर दिया । घटना के समय परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे । जब तक उन्हें इस चोरी की वारदात की भनक लगती चोर वहां से भाग खड़े हुए । आसपास रहने वाले लोगों के अनुसार रात्रि करीब 3 बजे के आसपास कुछ लोगो को कुछ आवाजें सुनाई पड़ी लेकिन ठण्ड की वजह से कोई घर से बाहर नहीं निकला । सुबह जब इस बात की चर्चा लोगों के बीच हुई तो पता चला कि इमामबाड़ा के पास रहने वाले राजा कश्यप के घर में बीती रात चोरी हुई है ।
इस समबन्ध में जब फरियादी राजा कश्यप से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । जिसमें साढ़े आठ हजार रुपए नकद ,दो जोड़ी चांदी की पायल व बैग समेत कुछ अन्य सामान पार कर दिया गया है ।मै अभी एक अंतिम संस्कार में आ गया , घर जाने के बाद इसकी शिकायत मेरे द्वारा धनपुरी थाने में दर्ज कराने जाउंगा ।
मुख्य मार्ग में Azad Chowk के समीप हुई इस चोरी की वारदात के बाद नगर वासी चिंता में आ गये है । उनका कहना है कि जब चोर बीच बाजार इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकतें हैं तो फिर गली कुचो में रहने वाले लोगो के घरो का क्या हाल हो सकता है । इसलिए पुलिस को रात्रि गस्त पर विशेष ध्यान देना चाहिए ,ताकि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके ।