अनुमानित कीमत एक लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही है । घटना की जानकारी लगने के बाद पंचायत सचिव जनार्दन प्रसाद शर्मा द्वारा मामले की शिकायत समबन्धित बुढार थाना में दर्ज कराई गयी । जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4),305 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है ।गनीमत रही कि पंचायत भवन में रखे दस्तावेजों को चोरो ने कोई नुक्सान नहीं पहुचाया ।
जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन एवं उसी परिसर में स्थति आंगनबाड़ी केंद्र में धावा बोला । चोरों ने सभी कक्ष के चारों ताले तोड़े । जहा आँगन बाड़ी व पंचायत भवन में लगी हुई बड़ी दो एलसीडी ,एक कम्प्यूटर सीपीओ ,पचास गिलास ,प्लेट , बाल्टी व एक व्हील चेयर समेत वहाँ रखा अन्य सामान पार कर दिया । सुबह जब पंचायत सचिन श्री शर्मा पंचायत भवन पहुँचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है ,अंदर जाक्वेर देखा तो अन्य कमरे के भी ताले टूटे थे ।
साथ ही बगल में मौजूद आगनबाडी कक्ष का भी ताला टूटा हुआ था । पंचायत भवन एवं आगनबाडी केंद्र से दो एलसीडी ,एक कप्यूटर सीपीओ , आधा सैकड़ा गिलास ,स्टील की थाली ,बाल्टी तथा पंचायत भवन मेर चुनाव समय खरीदी गयी व्हील चेयर समेत अन्य सामान चोरो ने पार कर दिया था ।
घटना की जानकारी लगने के बाद सचिव जनार्दन प्रसाद शर्मा ने थाने जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई । पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4),305 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है । गाँव केप बीच स्थित पंचायत भवन में हुई इस वारदात के बाद ग्रामवासी डरे हें हैं उन्हें आशंका है कि अगर चोर जल्दी नहीं पकडाए तो आमजन के घरों को भी वह अपना निशाना बना सकतें हैं ।