सितंबर का महीना कार खरीदने के लिए बेमिसाल साबित होने वाला है, क्योंकि इस महीने में कई प्रमुख SUV मॉडल्स मार्केट में लॉन्च होने जा रहे हैं। जिनमें Hyundai, Tata, MG, और Mercedes जैसी जानी-मानी कंपनियों की गाड़ियां शामिल हैं।
टाटा नेक्सन सीएनजी:
अगले महीने टाटा अपनी नेक्सन का सीएनजी वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करने जा रही है, जिसमें आपको दो सिलेंडर तकनीक मिलेगी। इस गाड़ी में आपकी सुविधा के अनुसार बूट स्पेस उपलब्ध होगा, जिससे यह भारत की पहली टर्बो सीएनजी कार बन जाएगी। इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में प्रदर्शित भी किया गया था।
मर्सिडीज मेबेक ईक्यूएस 680:
Mercedes Maybach EQS को 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी में दो ई-मोटर दिए गए हैं, जो 658 एचपी की पावर और 950 एनएम का टॉर्क पैदा करते हैं। इसमें 108.4 kWh की बैटरी है, जो 600 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।
टाटा कर्व ICE:
टाटा ने पहले ही कर्व के ईवी वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है, और अब इसके ICE वेरिएंट की बारी है, जो 2 सितंबर को मार्केट में उतारा जाएगा। इसकी कीमत भी तभी घोषित की जाएगी। इसमें आपको 1.2 लीटर का GDI टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके सारे फीचर्स ईवी वेरिएंट के समान ही होंगे।
हुंडई अल्कजार:
Hyundai Alcazar को कंपनी 9 सितंबर को लॉन्च करेगी, और तभी इसकी कीमत का खुलासा होगा। यह गाड़ी काफी हद तक न्यू क्रेटा की तरह दिखती है। कंपनी ने पहले ही इसके इंटीरियर, एक्सटीरियर, और कलर विकल्पों के बारे में जानकारी दे दी है।