शहडोल । जिले के जैतपुर और गोहपारू वन परिक्षेत्र से लगे हुए जंगल में इन दिनों बाघ का मूवमेंट बना हुआ है , जो लोगो को शिकार बना रहा है । बीते 24 घंटो में तीन लोगो पर हमला कर उन्हें लहू लुहान कर चुका है । रविवार की तड़के शौच के लिए जंगल गए वृद्ध पर बाघ ने अचानक हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया । जानकारी लगने के बाद घायल वृद्ध को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया । वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है ।
एक दिन पहले भी किया था हमला
इसी तरह एक दिन पहले शनिवार को भी जंगल में मवेशी चरा रही एक महिला पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था। जबकि तीसरी घटना भागा गांव में हुई । जहां खेत से घर आते वक्त एक युवक पर बाघ ने हमला कर उसे घायल है।
लोगो ने बताया की शनिवार की शाम जब महिला पर बाघ ने हमला किया तो घटना की जानकारी गोहपारू वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के द्वारा दी गई थीं, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसका परिणाम यह हुआ कि एक के बाद बाघ के हमले की दो अन्य घटनाए लगातार और हो गयी ।ग्रामीणों का आरोप है कि अगर समय पर बाघ के मूवमेंट पर वन अमला निगरानी रख लेता तो शायद एक घटना के बाद बाकी घटनाए होने से बच जाती ।
गोहपारू वन परिक्षेत्र में दो बाघों का मूमेंट पिछले कई दिनों से बना हुआ है। वन परिक्षेत्राधिकारी के अनुसार पहली घटना लफदा बीट में हुई है। जहां एक महिला मवेशी चरा रही थी, तभी बाघ ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचवाया और मामले की जानकारी वन विभाग को दी, जानकारी लगने के बाद वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे थे जहां महिला का उपचार चल रह था,महिला को मामूली चोटे आई है।
दूसरी घटना में खेत से घर लौट रहे युवक पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया । यह घटना भी गोहपारू वन परिक्षेत्र के भागा के जंगल में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार पहली घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने मुनादी कराने में काफी देरी कर दी , जिसकी वजह से बाघ के हमले की अन्य घटनाए हो गयी ।
जैतपुर वन परिक्षेत्र के महरौडी़ जंगल में शौच के लिए गए अधेड़ पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया है। बताया गया कि धरमसिंह सुबह सुबह घर से जंगल शौच के लिए गया हुआ था ,इसी दौरान रास्ते में उसके सामने बाघ आ धमका , इससे पहले कि अधेड़ समझ पाता तब तक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया। जिसके बाद धरमसिंह ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तब जा कर आसपास मौजूद लोग वहां दौड़े, तो बाघ वहा से भाग गया । स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचवाया गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
कराई जा रही मुनादी
जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार ने बताया कि जंगल में बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। आसपास के गांव में मुनादी करवाई जा रही है। लोगों से अपील है कि शाम होते ही जंगल की ओर न जाए,क्योंकि जंगल में जंगली जानवरों का मूमेंट बना हुआ है।जिसमे बाघ, भालू तेंदुए की लोकेशन जंगल में वन विभाग की टीम को मिली है। वन विभाग की टीम लगातार जानवरों के मूमेंट पर नजर रखे हुए हैं।और लोगों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है। लोगो से सावधानी बरतने की अपील की गयी है ।