मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रीवा के पंचायती राज सम्मेलन में कहा था मध्य प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी कर दी गई है जो सर्वथा झूठ है । जबकि किसानों की आय 2015-16 की तुलना में 9740 से घटकर 8339 प्रति माह प्रति परिवार रह गई है ।
प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को उनकी फसल को 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल से अधिक पर खरीदने जाने की आवश्यकता है।
किसानों से संबंधित इन्हीं सभी मुद्दों को उठाने के लिए एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए गए वादों को मुख्यमंत्री को याद दिलाने के लिए युवा कांग्रेस शहडोल द्वारा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा।
उक्त कार्यक्रम में अनुज सिंह सुनील तिवारी प्रभात शुक्ला अभिषेक शुक्ला सनी खान अलीम खान प्रमोद द्विवेदी एवं भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।