जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के कुडेली गांव की रहने वाली गीता पलिया पति मिट्ठू पलिया उम्र 40 वर्ष महिला अपने घर से मजदूरी के लिए कटनी जाना चाह रही थी , गुरुवार की शाम 4 बजे महिला घर से पति को बताते हुए निकली थीं, आज उसका शव जंगल की ओर जाने वाली सड़क के किनारे मिला ।महिला के पास फोन नहीं था वह एक मजदूर थी, जिसकी वजह से पति ने भी उससे संपर्क करने की कोशिश नहीं की, कि वह कटनी पहुंच गई है या नहीं, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला का जहां शव मिला है वहां से कुछ-कुछ दूरी पर लोगों के घर स्थित है। स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तब जाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी, जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही की ।
थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड ने बताया कि परिजनों के अनुसार गुरुवार की शाम मृतिका घर से निकली थी, उसे जैतपुर बस स्टैंड जाना था, बस से वह शहडोल पहुंचती और फिर शहडोल से ट्रेन से कटनी के लिए रवाना होती । स्थानीय लोगों को जब दुर्गंध आई तब लोग वहां पहुंचे और देखा तो महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी । जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।