Renault India ने त्योहारों से पहले अपने पूरे पोर्टफोलियो के लिए नया Night & Day Limited Edition लॉन्च किया है। इस एडिशन में Renault Kwid, Triber, और Kiger मॉडल्स के लिए नए एक्सटीरियर फीचर्स और एक नया डुअल-टोन कलर ऑप्शन शामिल है। इस लिमिटेड एडिशन की शुरुआती कीमत ₹4.99 लाख है, और इसकी बुकिंग और सेल 17 सितंबर 2024 से शुरू होगी।
इस एडिशन के मुख्य अट्रैक्शन में पर्ल व्हाइट बॉडी और मिस्ट्री ब्लैक रूफ का डुअल-टोन कलर ऑप्शन शामिल है। यह Night & Day Limited Edition Triber और Kiger के RXL वेरिएंट और Kwid के RXL (O) वेरिएंट पर आधारित होगा।
Renault Kwid की कीमत पहले की तरह ₹5 लाख रहेगी, लेकिन Triber और Kiger की कीमतों में थोड़ा अंतर आएगा। Triber की नई कीमत ₹7 लाख होगी, जो रेगुलर मॉडल से ₹20,000 ज्यादा है, जबकि Kiger की कीमत ₹15,000 ज्यादा होकर ₹6.75 लाख और ₹7.25 लाख (वेरिएंट के अनुसार) होगी।
Renault India के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, वेंकटराम ममिलप्ल्ले ने कहा, “यह Night & Day Limited Edition ग्राहकों को एक बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट देता है। तीनों मॉडल्स को ब्लैक रूफ और पर्ल व्हाइट कलर में पेश किया जा रहा है, जो हमारे ग्राहक-केंद्रित अप्रोच को दर्शाता है। हमें पूरा विश्वास है कि इस नए लिमिटेड एडिशन से हम और भी ज्यादा ग्राहकों को Renault परिवार में शामिल कर पाएंगे।”