इस नई सुविधा के चलते साहिबाबाद से मेरठ की यात्रा और भी आसान हो गई है। कुल 42 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलकर महज 30 मिनट में मेरठ साउथ स्टेशन पहुँच जाती है। आज से नमो भारत ट्रेन दोनों दिशाओं में उपलब्ध होगी।
ट्रेन का संचालन: नमो भारत ट्रेन का परिचालन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा। स्टैंडर्ड कोच में यात्रा करने पर यात्रियों को 110 रुपये का किराया देना होगा। पहले 34 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर 8 स्टेशनों पर चलने वाली नमो भारत ट्रेन अब कुल 9 स्टेशनों तक जाएगी। आरआरटीएस के अनुसार, दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगी और अंतिम ट्रेन रात 10 बजे टर्मिनल स्टेशनों – साहिबाबाद और मेरठ साउथ – से चलेगी।
किराया: साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड क्लास का एकतरफा रियायती किराया 110 रुपये होगा। वहीं, गाजियाबाद से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड क्लास का किराया 90 रुपये निर्धारित किया गया है।