वरिष्ठ नागरिक पेंसनर्स एसोसिएशन शहडोल द्वारा वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन की वर्षगांठ के अवसर पर संभागीय मुख्यालय शहडोल के मानस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया
उन्होंने कहा की लोगों के हित में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं, चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र हो , हर क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती सामान्य धरती नहीं है, मध्यप्रदेश के उज्जैन के संदीपनी आश्रम में भगवान श्री कृष्ण भी ज्ञान लेने के लिए आए थे और उन्होंने यहा ज्ञान अर्जित किया।
। कार्यक्रम को विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, विधायक ब्यौहारी शरद कोल व अन्य वरिष्ठ जनों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मंत्री श्री जायसवाल ने विराट पेंसनर्स चेतना पुस्तिका का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा,संभागीय अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन श्री रविकरण त्रिपाठी, वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन के सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे ने किया।