Illegal Transportation
शहडोल। नीलगिरी की लकड़ी का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक मेटाडोर वन विभाग द्वारा जप्त कर आवश्यक कार्यवाही की गईं।
उक्त कार्यवाही वन विभाग की बड़ी कार्यवाही – वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल अजय कुमार पाण्डेय ( भावसे)के निर्देशन एवं वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल श्रद्धा पन्द्रे ( भाव से) के मार्गदर्शन मे वनमण्डल दक्षिण शहडोल अंतर्गत गठित गश्ती दल एवं वन परिक्षेत्र केशवाही के स्टाफ द्वारा की गईं। जानकारी के अनुसार रात्रि गश्ती के समय ग्राम खाम्हीडोल से केशवाही मार्ग पर ग्राम बचरवार में एक वाहन डग्गी क्रमांक एमपी 18 जीए 3732 को रोककर
पूछताछ की गई जिसमें निरीक्षण करने पर पाया गया कि वाहन में नीलगिरी लकड़ी लोड पायी
गई। वाहन चालक से पूछताछ करने पर नीलगिरी की लकड़ी के परिवहन से संबंधित किसी भी
प्रकार के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। वाहन को जप्त कर बीटगार्ड बहेराडोल के
सुपुर्द में किया गया एवं वाहन को वन परिक्षेत्र कार्यालय केशवाही प्रांगण में खड़ा कराया गया ।
वाहन की जप्ती कार्यवाही में अंकुरी तिवारी वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्राधिकारी केशवाही, बृजभान
सिंह टेकाम. परिक्षेत्र सहायक भुमकार, प्रकाश शुक्ला बडखेरा तुलसी प्रसाद मिश्रा वनरक्षक बीटगार्ड केशवाही, रणजीत सिंह वनरक्षक बीटगार्ड बहरोडोल, सैफुल्ला खालिद अंसारी वनरक्षक , सुरेश बैगा वनरक्षक बीटगार्ड जमुई, रवि नारायण शुक्ला वनरक्षक , इजहार खान वाहन चाहक एवं अन्य की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही