आज शनिवार को जारी आदेश में उल्लेखित किया गया है कि MP Government मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के द्वारा दिए गये निर्देशों के आधार पर शहडोल जिले में शीत लहर एवं ठण्ड को देखते हुए सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शासकीय ,अशासकीय व सीबीएसई विद्द्यालयों में कक्षा 1 से 8 वीं तक प्रथम पाली में संचालित समस्त विद्द्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन किया जाता है ।
जिसके अनुसार उक्त सभी वीद्यालय 2 दिसंबर 2024 से दिनांक 31 जनवरी 2024 तक प्रातः 9 बजे से संचालित किए जाएं । विदित हो कि वर्तमान प्रथम पाली में लगने वाले कई कई प्राथमिक एवं माध्यमिक शासकीय ,अशासकीय विद्द्यालय सुबह 9 बजे से पहले संचालित हो रहें हैं । जिससे इस भीषण ठण्ड व शीत लहर का विपरीत असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है ,जिसे देखते हुए शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है । इस MP Government के आदेश के बाद सुबह ठण्ड में ठिठुरते हुए विद्द्यालय जाने वाले छोटे -छोटे बच्चों को काफी राहत मिलेगी ।
दिनों दिन बढ़ रही ठण्ड
विदित हो कि इन दिनों पूरा प्रदेश शीत लहर के चपेट में हैं । जिले में करेब 10 से 11 डिग्री तापमान रात्रि में पहुँच जा रहा है । ऐसे में लोग ठण्ड से ठिठुरने लगे है । इस भीषण ठण्ड के बीच प्रातः पाली में लगने वाले प्राथमिक व माध्यमिक विद्द्यालयों के समय में परिवर्तन किए जाने से काफी राहत छात्रों के साथ साथ अभिभावकों को भी मिल जाएगी ।