जदयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने एक पत्र जारी कर केसी त्यागी के इस्तीफे की सूचना दी और इसे उनका निजी निर्णय बताया। केसी त्यागी की जगह अब राजीव रंजन प्रसाद को जदयू का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
22 मई 2023 को, केसी त्यागी को जदयू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता का पद सौंपा गया था। इससे पहले, मार्च 2023 में उन्हें राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने खुद किसी जिम्मेदारी वाले पद पर काम नहीं करने की इच्छा जताई थी।
केसी त्यागी की राजनीतिक यात्रा 1989 में हापुड़-गाजियाबाद सीट से जनता दल के प्रत्याशी के रूप में पहली बार सांसद बनने से शुरू हुई। 1984 में उन्होंने पहली बार लोकदल के टिकट पर गाजियाबाद-हापुड़ सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें वे कांग्रेस के केदारनाथ सिंह से हार गए थे। इसके बाद 1989 में वे जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव बने और गाजियाबाद से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के बीपी मौर्य को हराया।
हालांकि, 1991 में उन्हें भाजपा के रमेश चंद तोमर से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद, 1996 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर और 2004 में जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2012 में वे बिहार से राज्यसभा सांसद बने और जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्यरत रहे।