Illegal Sand Mining
शहडोल। वन अमले ने अवैध रूप से रेत का उत्तखनन कर उसका परिवहन करतें हुए एक ट्रेक्टर जप्त किया है। यह कार्यवाही ब्योहारी वन परिक्षेत्र में की गईं।
उक्त कार्यवाही वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल अजय कुमार पाण्डेय ( भावसे) के निर्देशन एवं वनमण्डलाधिकारी दक्षिण / उत्तर शहडोल श्रद्धा पन्द्रे (भावसे) के मार्गदर्शन में की गईं। जिसके वनमण्डलाधिकारीदक्षिण/उत्तर शहडोल एवं वन परिक्षेत्र पूर्व ब्यौहारी के स्टाफ के रात्रि गश्ती के दौरान सर्किल नौढया के बीट खैरा अंतर्गत एक वाहन ट्रेक्टर मय ट्राली सहित खोहरी – पपौध मार्ग पर वनरक्षक
नाका खैरा के सामने वन अधिकारियों को दिखाई पड़ा। वन अमले को देखकर वाहन चालक,वाहन को छोड़कर भागने का प्रयास किया। जिसे देखकर वन स्टाफ द्वारा वाहन को रोकवाया गया एवं वाहन की छानबीन की
गई जिसमें वाहन के ट्रेक्टर ट्राली मे रेत लोड होना पाया गया वाहन चालक से पूछताछ करने पर वाहन चालक के द्वारा राजलालन सिंह पिता रामटहल सिंह साकिन खैरा बताया गया। वाहन चालक के द्वारा रेत के परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। वाहन बिना नम्बर प्लेट का चेचिस क्रमांक – टी 2265687 को जप्त कर बीट गार्ड खैरा के सुपुर्द किया गया। वाहन को काष्ठागार ब्यौहारी प्रांगण में खड़ा कराया गया। उक्त जप्त कार्यवाही में परिक्षेत्राधिकारी पूर्व ब्यौहारी, परिक्षेत्र सहायक नौढिया, बीटगार्ड खैरा, बीटगार्ड सपटा,
बीटगार्ड देवरी, बीटगार्ड अलहरा, श्रीप्रकाश शुक्ला बडखरो, सुरेश बैगा वनरक्षक बीटगार्ड जमुई, शिवप्रसाद मरकाम वनरक्षक बीटगार्ड पटासी, इजहार खान वाहन चालक अन्य की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।