खंडवा जिले में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने महापौर की गाड़ी का चालान काट दिया, जिसमें ‘बॉस’ लिखा हुआ था। कांग्रेस ने इस पर ऐतराज जताया और टीआई को नगर निगम बुलाकर खुद ही चालान करवाया। इसके बाद, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे पहने कुछ लोगों ने चालान की राशि भी अदा की। इस घटना ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है, और भाजपा ने टीआई के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी से अनुरोध किया है।
मामला नगर निगम से जुड़ा है, जहां नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मुल्लू उर्फ दीपक राठौर ने साधारण सभा के दौरान महापौर की गाड़ी के सामने धरना दिया। उनके साथ कांग्रेस के अन्य पार्षद भी धरने पर शामिल हो गए और महापौर की ‘बॉस’ लिखी कार का चालान बनाने की मांग की। इसके बाद दीपक राठौर ने ट्रैफिक टीआई सौरभ कुशवाह को फोन कर नगर निगम कार्यालय बुलवाया। टीआई ने वहां पहुंचकर परिसर में खड़ी गाड़ी का चालान तो काट दिया, लेकिन इस कार्रवाई की जानकारी महापौर अमृता यादव और निगम के अधिकारियों को नहीं दी गई।
चालान की 500 रुपए की राशि भी कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहनकर आए एक पार्षद से दिलवाए। पार्षद से कहकर राठौर ने चालान की राशि प्राप्त की और फिर टीआई सौरभ कुशवाह को दे दी।