जानकारी के अनुसार जवाहर जायसवाल (75) निवासी पपौंध अपने मवेशियों को लेकर जंगल की ओर चराने गया था,तभी उसकी एक भैंस मोहनिया तालाब में पानी के अंदर चली गई। काफी समय हो गया लेकिन भैंस पानी से बाहर नहीं निकल रही थी ।
उसे निकालने के लिए बुजुर्ग ने तालाब में कूद कर भैंस को निकालने की कोशिश की। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया आसपास अन्य लोग भी मौजूद थे पर लोग समझ नहीं पाए और बुजुर्ग डूब गया। बुजुर्ग ने डूबते वक्त आवाज भी लगाई लेकिन आसपास मौजूद लोग जब यह समझते तब तक काफी देर हो गई ।
भैंस तालाब में चली गई थी जिसे निकालने के लिए वह तालाब में कूद गया और भैंस निकल रहा था तभी वह गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई । डूबते समय बुजुर्ग ने आसपास मौजूद लोगों को आवाज़ लगाई तब तक काफी देर हो गई थी,लोग मौके पर जब पहुंचे तब तक वह डूब चुका था। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई ,पुलिस मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद बुजुर्ग के शव को पानी से बाहर निकाला जा सका ।
स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब से बुजुर्ग के शव को बाहर निकलवाया गया। थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।