शहडोल। । टक्कर इतनी तेज थी कि क्षतिग्रस्त ऑटो वहीं पलट गयीं। इस हादसे मे ऑटो मे सवार तीन महिलाए घायल हो गयीं। जिन्हे घटना के बाद उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार ऑटो क्रमांक एमपी 18 आर 1810 का चालक शुसुम कुमार गुप्ता पिता रामकृष्ण गुप्ता निवासी कॉलेज कालोनी धनपुरी थाना बुढ़ार सवारी लेकर बुढ़ार की ओर आ रहा था। इसी दौरान लालपुर के पास पीछे से तेज रफ़्तार से आ रही कार क्रमांक एमपी 18 टी 3238 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को पीछे से टककर मार दी। जिससे बाद ऑटो वहीं पलट गयीं। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़ वहाँ से चला गया। ऑटो चालक की शिकायत पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयीं है।
तेज रफ़्तार कार ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, तीन घायल
बुढ़ार -शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग मे लालपुरबके समीप एक तेज रफ़्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आगे जा रही एक ऑटो को टककर मार दी
माजिद खान,पिछले दो दशक से सक्रिय पत्रकारिता मे है। वर्ष 2004 मे उनकी पत्रकारिता का सिलसिला शुरू हुआ था। नवभारत, हरिभूमि, प्रदेश टुडे तथा ई टीवी समेत अन्य अखबारो मे सेवाए देने के बाद अब वह खबरीलाल टीम के प्रमुख है। मध्य प्रदेश के इंदौर से पत्रकारिता मे स्नाकोत्तर उपाधि हासिल करने के बाद वहीं से पत्रकारिता मे अपने कैरियर की शुरुआत की। सर्वाधिक क्राइम एवं राजनीति की खबरों की रिपोर्टिंग के साथ साथ डेस्क पर भी कार्य का काफी अनुभव है।
Leave a comment