सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है। सोपोर के राफियाबाद में सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने यह ऑपरेशन शुरू किया है। मारे गए आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
लश्कर का मददगार गिरफ्तार
इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली थी। सेना ने पुंछ में पीओके निवासी और लश्कर-ए-तैयबा आतंकी समूह के एक मददगार, जहीर हुसैन शाह को गिरफ्तार किया था।
चुनावों के लिए भारी सुरक्षा तैनात
प्रदेश में होने वाले चुनावों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अब तक अर्धसैनिक बलों की करीब 300 कंपनियां तैनात की जा चुकी हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इन कंपनियों को श्रीनगर, हंदवाड़ा, गांदरबल, बडगाम, कुपवाड़ा, बारामुला, बांदीपोरा, अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, अवंतीपोरा और कुलगाम में तैनात किया गया है। कश्मीर घाटी में विधानसभा चुनावों के सुचारू संचालन के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, सहस्त्र सीमा बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 298 कंपनियां तैनात की गई हैं।
18 सितंबर से चुनाव
अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर को सबसे अधिक 55 कंपनियां मिली हैं, इसके बाद अनंतनाग को 50, कुलगाम को 31, बडगाम, पुलवामा और अवंतीपोरा को 24-24, शोपियां को 22, कुपवाड़ा को 20, बारामुला को 17, हंदवाड़ा को 15, बांदीपोरा को 13 और गांदरबल को 3 कंपनियां मिली हैं। तीन चरणों में होने वाले चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा एवं अंतिम चरण 1 अक्तूबर को होगा। मतगणना 4 अक्तूबर को होगी।